- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गुमला। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में 10 से 14 नवंबर, 2025 तक भगवान बिरसा मुंडा जयंती का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पांच दिवसीय समारोह के दौरान महाविद्यालय के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और योगदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में लेख, रंगोली, चित्रकला, तीरंदाजी, नृत्य एवं संगीत सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. आनंद वैष्णव के नेतृत्व में किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. तासोक लेया, डॉ. विसडम, डॉ. प्रसान्त जाना, डॉ. स्टेंजिन गावा, डॉ. मनमोहन कुमार, डॉ. अशरफ मलिक तथा सुश्री धनलक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों में संजय नाथ पाठक सहित सभी कर्मचारी ने सक्रिय सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में सभी विद्यार्थियों की सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया I
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


