पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना 14 नवंबर को होना है। दोपहर तक कई सीटों के परिणाम भी आने जाने की उम्मीद है। मतगणना से पहले बड़ा बवाल मच गया। राजद ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। इसके बाद मामले की जांच हुई।
राजद ने आरोप लगाया कि कथित तौर पर EVM से भरा हुआ ट्रक सासाराम (रोहतास जिला) के मतगणना केंद्र में बिना किसी पूर्व सूचना और पारदर्शिता के जिला प्रशासन घुसाया गया। ट्रक चालकों को सामने लाए बिना भगा दिया गया।
राजद ने कहा कि 2 बजे से यहां CCTV कैमरा का फीड क्यों बंद रहा? पूरा फुटेज जारी करने की मांग की। प्रशासन से पूछा कि ट्रक में क्या है। राजद ने कहा कि @CEOBihar और @ECISVEEP का स्पष्टीकरण तुरंत आए। अन्यथा हजारों लोग वोट चोरी रोकने के लिए मतदान केंद्र तुरंत पहुंचेंगे।
इसपर रोहतास की ज़िलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि कल शाम हमें सूचना मिली कि EVM से भरा एक ट्रक बाज़ार समिति, तकिया में घुसा है। यह सूचना मिलने के बाद हमने पाया कि एक ट्रक 7:59 पर बाज़ार समिति में घुसा था। पुलिस ने उसकी पूरी जांच की थी। इसकी प्रविष्टि लॉगबुक में दर्ज की गई थी। प्रविष्टि में लिखा था कि ट्रक खाली बक्सों से भरा था।
जिलाअधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार उनके अधिकृत कर्मचारी और उनके समर्थक वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन सभी के सामने ट्रक को खोला गया और उसमें ढेर सारे स्टील के बक्से मिले। हर बक्सा निकाला गया। सभी बक्से खाली पाए गए।
पूरे ट्रक की जांच करने के बाद सभी बक्सों को उसी ट्रक में वापस लोड कर दिया गया। वहां मौजूद सभी उम्मीदवारों को यह स्पष्ट हो गया कि EVM से लदे ट्रक के परिसर में घुसने की सूचना झूठी थी। ऐसी अफ़वाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए, क्योंकि स्थिति बहुत संवेदनशील है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


