- कार्यक्रम स्थल पर उपायुक्त की सीधी भागीदारी, जन समस्याओं का प्रत्यक्ष समाधान
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। जिले के भरनो प्रखंड में आयोजित अंचल दिवस पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित स्वयं शिविर में उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता गुमला, एसडीओ सदर, डीसीएलआर गुमला, अंचल अधिकारी भरनो समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
शिविर के दौरान उपस्थित नागरिकों ने भूमि, प्रमाण पत्र, राशन, दाखिल-खारिज सहित विभिन्न समस्याएं रखी, जिनका मौके पर ही निष्पादन प्रारंभ किया गया। प्राप्त 122 आवेदनों में 25 मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया। अगला अंचल दिवस 22 दिसंबर को गुमला अंचल में होगा।
अंचल दिवस के दौरान प्राप्त आवेदनों में भूमि सुधार से संबंधित 62, राशन कार्ड 11, जाति प्रमाण पत्र 5, वार्षिक रिटर्न, दाखिल-खारिज और अन्य विषयों पर आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्राप्त आवेदनों में से 25 मामलों का समाधान मौके पर अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया, जबकि 97 मामलें प्रक्रियाधीन हैं।
उपायुक्त के जन शिकायत निवारण दिवस से प्राप्त 14 में से 9 मामलों का निष्पादन हुआ, जाति प्रमाण पत्र के सभी 5, पंजी II ( टू) सुधार के 2 तथ विविध आवेदनों के 9 मामलों का त्वरित निष्पादन हुआ। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि शेष लंबित आवेदनों का भी प्राथमिकता के साथ निष्पादन किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके।
अंचल दिवस के दौरान 8 पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, 9 दाखिल-खारिज शुद्धिपत्र, 2 ऑनलाइन रसीद और 1 भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र मौके पर पात्र लाभुकों के बीच वितरित किए गए। इससे ग्रामीण नागरिकों को सरकारी योजनाओं एवं सुविधा का सीधा लाभ मिला है।
अंचल दिवस के दौरान बच्चियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया, विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित की गई और दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान कर सामाजिक समावेशिता को भी बढ़ावा दिया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


