रांची। बीआईटी क्रिकेट लीग के तहत पॉलिटेक्निक मैदान में रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच विक्ट्री टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स लीजेंड्स के बीच हुआ। विक्ट्री टाइटन्स के कप्तान डॉ गौतम सांडिल्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। मनोज गिरी, आलोक रंजन और राणा मिश्रा के बेहतरीन व आक्रमण गेंदबाजीके आगे रॉयल के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। मात्र 68 रन बना सके।
रॉयल के आदर्श ने अपनी टीम के लिए 15 रन बनाए। मनोज कुमार ने 11 रन का योगदान दिया। विक्ट्री टाइटन्स के मनोज गिरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।
विक्ट्री टाइटन्स के प्रारंभिक बल्लेबाज़ सप्तर्षि लहरी और गौतम सांडिल्य ने आक्रमक पारी खेलते हुए बहुत आसानी से मैच जीत लिया। सप्तऋषि ने 31 रनों की अजय पारी खेली और मैच 6 विकेट से जीत लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मनोज गिरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरा मुकाबला डिवाइन स्ट्राइकर्स और यंग ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। यंग ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। राज किशोर ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलने उतरी टीम डिवाइन स्ट्राइकर्स ने बहुत ही आसानी से शुभम और बिस्वजीत की तूफानी बलेबाज़ी के बल से मैच 5 विकेट से जीत लिया।
मैच में अपने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए अजय कपरदार को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने15 रन बनाते हुए महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


