- ब्लड स्टोरेज यूनिट को मिली मान्यता
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। निदेशक (लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) विद्या भूषण कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की समग्र व्यवस्था, स्वच्छता, औषधि की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, प्रसव एवं आपातकालीन सेवाओं का गहन अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी गई कि सदर अस्पताल के ब्लड स्टोरेज यूनिट को मान्यता मिल चुकी है। आगामी दो-तीन दिनों में ब्लड बैंक का संचालन पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे आमजनों को रक्त की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी। इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक के नियमित अनुज्ञप्ति के लिए 12 नवंबर को केंद्रीय संयुक्त जांच दल का भ्रमण प्रस्तावित है।
अस्पताल परिसर में रोगियों एवं परिजनों के लिए बेहतर वेटिंग एरिया का निर्माण कराया गया है, जिसमें शेड लगाकर 36 बेंच की व्यवस्था की गई है। इससे लगभग 108 लोगों के बैठने की सुविधा सुनिश्चित की गई है, जिससे मरीजों एवं आगंतुकों को राहत मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मियों, विशेषकर अस्पताल प्रबंधक के अनुपस्थित पाए जाने पर निदेशक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में सर्जिकल वार्ड में नाली की सफाई नहीं होने के कारण दुर्गंध पाई गई, जिस पर उपाधीक्षक, सदर अस्पताल को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि अस्पताल में 649 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, जबकि जन औषधि केंद्र में 70 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। 24×7 एक्स-रे, लैब और आपातकालीन सेवाएं संचालित हैं। कुल 635 मरीजों ने ओपीडी में निबंधन कराया और 18 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए गए।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


