सीसीएल में दो दिवसीय ‘सतर्कता महोत्सव’ का शुभांरभ

झारखंड
Spread the love

  • विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली महिला कर्मी सम्मानित

रांची। सीसीएल में “सतर्कता जागरुकता अभियान” के तहत बीते 2.5 महीनों से सतर्कता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 7 नवंबर को कंपनी मुख्यालय में दो दिवसीय “सतर्कता महोत्सव-2025” का शुभांरभ किया गया। इसमें सीसीएल के सीएमडी निलेंदु  कुमार सिंह, निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का शुभारंभ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया।

समारोह के दौरान सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वंदे मातरम् के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया। इस वर्षभर चलने वाले आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरणा देने वाले गीत वंदे मातरम् के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था।

वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत के साथ हुई। इसके बाद सीएमडी, निदेशक और सीवीओ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्य निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विजिलेंस मार्च और बैलून रिलीज़ कर सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। साथ ही सीएमडी, निदेशकों व सीवीओ ने लाइव पेंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया। इसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

इस अवसर पर सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि हम पिछले ढाई महीनों से सतर्कता अभियान को पूरे धैर्य और लगन के साथ मना रहे हैं। पारदर्शिता कार्य संस्कृति का मूल तत्व है। हमें हिम्मत और संयम रखते हुए अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण आम समझ को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

वहीं, सीवीओ पंकज कुमार ने कहा कि सतर्कता केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि एक रोकथाम की प्रक्रिया है। सावधानी और जागरुकता ही भ्रष्टाचार से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। सीसीएल परिवार में इस भावना को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।

लाइव पेंटिंग वर्कशॉप के अलावा रंगोली प्रतियोगिता, स्ट्रीट पेंटिंग एवं पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मौके पर आयोजित “नारी शक्ति वंदन” अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह के नेतृत्व में मंडल की सदस्यों ने आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

गुड़िया कुमारी, जनरल असिस्टेंट, अरगड़ा क्षेत्र
किरण देवी, जनरल असिस्टेंट, बरका-सयाल क्षेत्र
गीता देवी, विस्फोटक वाहक (Explosive Carrier), कुजू क्षेत्र
नीलम देवी, मैट्रन, गांधी नगर अस्पताल
टिवरिया लकड़ा, ई.पी. फ़िटर (ग्रेड-II), एन.के. क्षेत्र

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *