Ranchi; झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी तेज, मोरहाबादी में 15 और 16 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

रांची। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी राजधानी रांची के मोरहाबादी में अब और तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।

15 और 16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में राज्य स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड की संस्कृति, कला और परंपरा की झलक दिखेगी।

इसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज (गुरुवार) एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त ने सभी विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम की तैयारियों को समय पर और बेहतर तरीके से पूरा करें, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

उपायुक्त ने मंच, पंडाल, बिजली, पानी, सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आपदा प्रबंधन जैसे सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि यह मौका झारखंड की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को दिखाने का है, इसलिए हर व्यवस्था में झारखंड की पहचान झलकनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोग और अतिथि शामिल होंगे, इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें और तैयारियों की लगातार समीक्षा करते रहें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *