- अंजुमन इस्लामिया के पदधारियों ने किया निरीक्षण
- दस्तार ए बंदी और जलसा-ए-आम का भी आयोजन
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह रहमतुल्लाह अलैह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू और सहसचिव सह कन्वीनर अनवर अंसारी करेंगे। मंगलवार को अंजुमन के पदधारियों ने भवन का फाइनल निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि मदरसा बाबा दुखन शाह अंजुमन इस्लामिया के अंतर्गत संचालित एक तालीमी इदारा है। यहां गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम योग्य मौलानाओं द्वारा दी जाती है। पुराने भवन की जर्जर अवस्था को देखते हुए नया भवन बड़ा तालाब के समीप अत्याधुनिक साज-सज्जा और सुविधाओं के साथ निर्मित किया गया है।
कंवेनर अनवर अंसारी ने बताया कि 5 नवंबर को ऐसा बाद उर्स मैदान में मदरसा बाबा दुखन शाह की ओर से दस्तारबंदी का विशेष प्रोग्राम आयोजित किया गया है। इसके बाद देश के नामचीन उलेमा-ए-किराम की मौजूदगी में एक भव्य जलसा-ए-आम व तकरीरी कार्यक्रम का भी ऐहतेमाम किया गया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


