रांची। झारखंड के बोकारो जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में एक नवंबर को झारखंड एटीएस और बिहार मद्य निषेध इकाई ने रातभर संयुक्त रूप से अभियान चला कर अवैध शराब के अड्डे का भंडाफोड़ किया। धंधे से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के 11 शराब तस्करों को 17 लाख की अवैध शराब के साथ धर दबोचा।
हालांकि, मुख्य सरगना गोपाल सिंह पुलिस गिरफ्त से बच निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अवैध शराब निर्माण स्थल से विभिन्न ब्रांड के 10 लग्जरी कारें, तीन बाइक, नौ मोबाइल और शराब निर्माण सामग्री जब्त की गयी।
पूछताछ में पता चला कि स्थल पर निर्मित अवैध शराब को झारखंड के विभिन्न जिलों में खपाया जाता है। इसके साथ ही बिहार चुनाव में प्रयोग किया जाना था। यह जानकारी रविवार को चीरा चास थाना में पत्रकारों को एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह और चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे ने दी।
उन्होंने बताया कि, एक नवंबर की रात पता चला कि जोड़ामंदिर नंदुआ स्थान में करकट के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। यह स्थल अंतरराज्यीय अवैध शराब निर्माण गिरोह के चीरा चास निवासी गोपाल सिंह का है।
यहां अवैध शराब बनायी जाती है, जो झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में बेची जाती है। इसके बाद एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
इसमें चीरा चास थाना के थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, पुअनि राजकपूर सेठ, सअनि आनंद प्रकाश लकड़, सअनि रंजन मिश्रा, आरक्षी बीर बहादुर सिंह, रमेश रजवार के साथ झारखंड एटीएस व बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के सदस्य को शामिल किया गया।
छापेमारी में 11 युवक संदिग्ध स्थिति में मिले, जो शराब निर्माण कार्य के साथ निर्मित शराब की पैकिंग कर रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चीरा चास नंदुआ स्थान निवासी अवैध शराब धंधा करनेवाला सरगना गोपाल सिंह के साथ यदुवंश नगर चास के सौरभ कुमार सिंह (दो आपराधिक कांड दर्ज), सेक्टर नौ के शिवजी गुप्ता (स्थायी निवासी बिहार के भोजपुर जिला स्थित सिकरहटा गांव), चास मुफस्सिल थाना के नावाडीह निवासी गणेश गोराई, बिहार कॉलोनी चास निवासी रितेश कुमार सिंह (स्थायी निवासी बिहार के जमुई जिला के गंगरा गांव), पिंड्राजोरा के बहादुरपुर निवासी उत्तम गोराई, राम नगर कॉलोनी चास के संजीव कुमार (स्थायी निवासी गिरिडीह जिला के बरकट्ठा गांव पर चास थाना में पोक्सो कांड दर्ज), राम नगर कॉलोनी चास निवासी रोहित कुमार, स्वर्णकार मोहल्ला चास निवासी बजरंग स्वर्णकार, यदुवंश नगर चास के विकास कुमार (स्थायी निवास बिहार के जमुई जिला के गिधौर थाना स्थित गंगरा गांव), नंदुआ स्थान चीरा चास निवासी सन्नी कुमार (स्थायी निवास बिहार के बेगुसराय जिला स्थित सवौडा गांव पर बिहार के जमुई थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज), प्रभात कॉलोनी चास निवासी चंदन कुमार सिंह (स्थायी निवास उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित करेया गांव पर पिंड्राजोरा में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज) शामिल हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


