चक्रव्यूह में फंसे हेमंत सोरेनः उत्तराधिकारी को लेकर मंथन

झारखंड
Spread the love

रांची। अभी-अभी खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन के संकट में फंसने के बाद उत्तराधिकारी को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन यूपीए की फिर से मुख्यमंत्री आवास में बैठक चल रही है। सुबह में भी इसपर मंथन हुआ था।

बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जा रही है। बता दें कि आज दिन में भी यूपीए की बैठक हुई थी, जिसमें विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया था।

यहां यह भी बता दें कि कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक के बाद नेतरहाट पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था।

कहा था कि देश में दमनकारी नीति चल रही है, लेकिन दमनकारी नीतियों से देश का भला नहीं होने वाला। उन्होंने कहा था कि राज्य में हमारी सरकार काम कर रही है, तो ईडी, लोकपाल और अन्य एजेंसियों के जरिये हमें डराया जा रहा है।