पटना। पटना जिले के मोकामा में दुलारचंद मर्डर केस में जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब नया मोड़ आ गया है। अब जनसूराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी भी गिरफ्तार होंगे। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं…
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि, मोकामा में राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में उपलब्ध सबूतों के आधार पर वहां मौजूद हर एक शख्स की चुन-चुन कर गिरफ्तारी होगी।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी इसी आधार पर की गई है। इसके आधार पर जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह से पूछताछ के बाद उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुलारचंद के शरीर के ऊपर भारी चीज गुजरने से मौत की पुष्टि हुई है।
संभव है कि उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दिख रहा है, लेकिन यह एक्सीडेंटल है या जानबूझकर किया गया, यह जांच का विषय है।
डीजीपी ने कहा कि मोकामा की घटना में दंगा का माहौल था और ऐसे माहौल में घटना स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। अब तक इस मामले में 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सीआईडी और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है।
यहां बताते चलें कि, मोकामा से जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की बीते गुरुवार को हत्या हो गई थी।
बताया जा रहा है कि पीयूष के समर्थकों की वहां से गुजर रहे जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों से भिड़ंत हो गई थी। परिजन की ओर से अनंत सिंह और उनके समर्थकों द्वारा गोली मारने के बाद गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। इस मामले में अलग-अलग पक्षों की ओर से 4 एफआईआर दर्ज कराई गई।
पुलिस ने शनिवार देर रात अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दुलारचंद यादव बाहुबली नेता थे और मोकामा एवं बाढ़ के इलाके में एक समय उनका आतंक था। वे लंबे समय तक लालू यादव की पार्टी आरजेडी से जुड़े रहे। इस चुनाव में वे जन सुराज पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


