- जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन
गणपत लाल चौरसिया
मला। झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला के तत्वावधान में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन परमवीर अल्बर्ट एक्का मुख्य स्टेडियम में 1 नवंबर को किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, एसआई प्रकाश तिर्की और झारखंड शिक्षा परियोजना के सभी पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के साथ जय किसान उच्च विद्यालय मंझाटोली, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय सिसई और सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, गुमला की टीमों ने बालक एवं बालिका वर्ग में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।

बैंड की मधुर धुनों, सधी हुई चाल और अनुशासित परेड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पाइप बैंड और ब्रास बैंड की ताल पर छात्रों का सामंजस्य कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता रही।
डीईओ कविता खलखो ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालयों में आयोजित सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में अनुशासन, सामूहिकता और नेतृत्व के गुणों का विकास करती हैं। बैंड प्रतियोगिता छात्रों में टीम भावना और देशभक्ति की भावना को सशक्त करती है।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति खलखो और एसआई प्रकाश तिर्की द्वारा किया गया। टीमों को ड्रेस सज्जा, धुन-ताल का समन्वय, मार्च-पास्ट और प्रदर्शन समय के आधार पर अंक प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन बीपीओ ओमप्रकाश दास ने किया।

सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शुभकामना प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में गुमला जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
कार्यक्रम की सफलता में एडीपीओ ज्योति खलखो, लेखा पदाधिकारी माधुरी मिंज, सहायक अभियंता शमशाद अली, एपीओ रोज मिंज, बीपीओ नीरज कुमार, दिलदार सिंह, लेखापाल सूफिया खान, अनूप एक्का, सिल्वेस्टर टोप्पो, शेखर अधिकारी तथा अमरजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।
विजेता एवं उप विजेता टीम को मोमेंटो दिया गया। भाग लेने वाले सभी टीम को अलग से सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
विजेता टीमों के परिणाम
बालक वर्ग
प्रथम स्थान : नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, सिसई
द्वितीय स्थान : सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, गुमला
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भरनो
द्वितीय स्थान : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सिसई
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


