- विभिन्न पदाधिकारियों ने भी अलग-अलग केंद्रो का किया निरीक्षण
पलामू। उपायुक्त समीरा एस ने गुरुवार को सतबरवा के तुम्बागाड़ा एवं चेतमा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थिति रजिस्टर से बच्चों का मिलान किया। इसके अलावे कितने बच्चों के लिए बनाए जा रहे खाने की जानकारी ली। बच्चों का वजन मापने के यंत्र के क्रियाशील होने की भी जानकरी ली। तय मेन्यू के अनुसार खाना बनता है कि नहीं, इस बारे में बच्चों से पूछा। पोषण वाटिका नहीं रहने को लेकर सेविका-सहायिका से जवाब तलब किया। सैम बच्चों की संख्या व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
इन केंद्रों का हुआ निरीक्षण
आज हुए निरीक्षण में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम ने सतबरवा पंचायत के मुस्लिम टोला व कॉलोनी रोड, दुलसुलमा आंगनबाड़ी केंद्र, अपर समाहर्ता ने पोंची पंचायत के ताबर एवं पोंची आंगनबाड़ी केंद्र, सदर एसडीओ ने पोंची पंचायत के मुक्ता एवं नावाडीह पोंची आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण किया।
हुसैनाबाद एसडीओ ने पोंची के हलुमाड़ और बकोरिया के बकोरिया-2 आंगनबाड़ी केंद्र, छत्तरपुर एसडीओ ने बकोरिया पंचायत के बकोरिया-3 एवं बकोरिया कॉलोनी रोड आंगनबाड़ी केंद्र, सहायक समाहर्ता ने रबदा एवं धवाडीह पंचायत के रबदा व धवाडीह-2 आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
डीआरडीए निदेशक ने धवाडीह पंचायत के नौरंगा व लोहरा पोखरी आंगनबाड़ी केंद्र, डीएसओ ने घुटुवा पंचायत के घुटुवा-2 व पिंडरा आंगनबाड़ी केंद्र व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने घुटुवा व रेवारातू पंचायत के सोहड़ी व तुरिटोला दरूवा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया।
सीओ ने मुड़मा व दुलसुलमा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा बच्चों की उपस्थिति, जीएमई उपकरण, पोषण वाटिका, समरएप, टीएचआर, स्वच्छता, मेनू के अनुसार भोजन, होम विज़िट, टीकाकरण सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया गया।
जांच रिपोर्ट की समीक्षा की
जांच के पश्चात उपायुक्त समीरा एस ने सतबरवा ब्लॉक सभागार में जांच करने वाले सभी पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के जांच प्रतिवेदन की समीक्षा की। इस दौरान जिन-जिन केंद्रों पर गड़बड़ी पायीं गईं, उससे संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं को शोकॉज किया गया। इसके साथ ही सभी को नियमित अंतराल पर केंद्रों का निरीक्षण करने को लेकर निर्देशित किया गया।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


