- निर्वाचन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त ने दिये निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से झारनेट सभाकक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के साथ मतदाताओं की मैपिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर को आयोजित किया गया। इसमें बीएलओ एप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर ने दिया।
प्रशिक्षण सत्र में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ ताराचंद ने कहा कि गत एसआईआर के साथ मतदाओं की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित होना चाहिए। इसके लिए संबंधित बीएलओ को प्रशिक्षण दे दिया जाए। मतदाताओं की मैपिंग में किसी प्रकार की गलती में कार्रवाई हो सकती है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण में जो बातें बतायी गई हैं, उसी प्रकार ही मैपिंग का कार्य किया जाए। अगर मैपिंग गलत भी हो जाती है, तो उसे उसी समय ठीक कर लिया जाय। मैपिंग की समीक्षा सभी अपने-अपने स्तर से करें, ताकि प्रारूप प्रकाशन में त्रुटि की गुंजाईश नहीं हो। सभी मतदाताओं की मैपिंग की जानी है इसलिए कार्य को अच्छी तरह बार-बार जांच कर पूर्ण करें। शिविर आयोजित करें।
प्रशिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद दास, सभी एइआरओ, सभी बीएलओ सुपरवाईजर समेत अन्य उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


