- स्वास्थ्य विभाग की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में 29 अक्टूबर को हुई। इसमें उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत अवैध तरीके से चिकित्सीय कार्य करनेवाले झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान व विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सभी सामुदायिक केंद्रों में आईपीडी अंतर्गत मरीजों की चिकित्सीय जांच व इलाज कर आय सृजन का निर्देश दिया गया, ताकि राजस्व बढ़ सके। बीमार पड़नेवाले लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से कैंप लगाने और आयरन फोलिक एसिड टैबलेट/सिरप का ससमय वितरण करने का निर्देश दिया।
प्रत्येक माह करें बैठक
उपायुक्त ने प्रत्येक माह प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक करने व इसमें संबंधित विभाग, जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सबसे बेहतर करें, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उपलब्ध चिकत्सकों को रोस्टर के तहत सेवाएं ली जाएं, ताकि मरीजों को चिकित्सक की अनुपस्थिति में लौटना या विषम परिस्थिति का सामना ना करना पड़े।
पंचायतों को चिन्हित करें
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में वैसे पंचायतों को चिन्हित करें, जहां शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर अधिक हो। समय से प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) नहीं हो रही हो, कुपोषण की स्थिति अधिक हो, एनीमिया से पीड़ित की संख्या अधिक हो।
बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


