पटना। एनडीए में सीएम फेस का नाम फाइनल हो गया है। चिराग पासवान ने खुद इस कद्दावर नेता का नाम लेकर जारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
जी हां, ठीक पढ़ा आपने। आइए विस्तार से जानें…बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। लगातार राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। वोटिंग की तारीख के नजदीक आते ही अब सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू होने लगी है।
एक तरफ महागठबंधन है, जिसने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। दूसरी तरफ, एनडीए ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है।
हालांकि, अब एनडीए के नेता चिराग पासवान ने खुद सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। 28 अक्टूबर को पटना में जब पत्रकारों ने चिराग से एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आखिर एक ही घोषणा कितनी बार की जाएगी?
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं और जैसा कि गृह मंत्री पहले ही उल्लेख कर चुके हैं, विधायक आएंगे और विधायक चुनेंगे, यह सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।
जब लोग राजस्थान का उदाहरण देते हैं, तो वे भूल जाते हैं कि वहां एक पार्टी चुनाव लड़ रही थी और उस पार्टी ने पहले ही अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया था…”
इस दौरान चिराग ने यह भी कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी पार्टी से जितने भी विधायक जीतकर आएंगे वे सभी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री चुनेंगे।
चिराग ने सीएम फेस को लेकर महागठबंधन पर निशाना भी साधा। चिराग ने कहा कि आज महागठबंधन कह रहा है कि उसने सीएम फेस का एलान कर दिया, लेकिन ये घोषणा किस तरह से हुई उसे सभी ने देखा है। कैसे जोर-जबरदस्ती से धमकाकर और डर दिखाकर (तेजस्वी ने) अपने नाम का एलान कराया है, वो किसी से छिपा नहीं है।
चिराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी को भी आड़े हाथों लिया। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि कितनी सिफारिश और विनती के बाद मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम का फेस अनाउंस कराया है, वो सभी जानते हैं। उनका समाज भी देख रहा है।
यहां बताते चलें कि इससे पहले एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी चिराग कह चुके हैं कि वो नीतीश कुमार 14 नवंबर को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


