धनबाद। सोमवार को झारखंड की धनबाद पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शहर के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र स्थित होटल कैसल में छापेमारी कर 9 साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5,80,700 रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन, 23 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईपैड व एक लैपटॉप जब्त किया है। यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार को होटल के एक कमरे में छापा मारा। पुलिस को कमरे में लैपटॉप व मोबाइल के साथ नौ युवक संदिग्ध हालत में मिले।
वे ऑनलाइन ठगी और हवाला नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थे। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी बैंक खातों और @superpay, @moonpay, @dragonpay, @acpay जैसे एपीके (APK) एप्लिकेशन का उपयोग कर ठगी करते थे।
एसएसपी ने बताया कि ये एप्स बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े ओटीपी को ऑटो-फॉरवर्ड कर देती थीं, जिससे आरोपी पीड़ितों के खातों से रकम निकालने में सफल हो जाते थे।
उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ठगी की रकम यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी में बदलकर हवाला नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न ठिकानों व विदेश में भी भेजते थे।
यह पैसा फिर अलग-अलग डमी बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था और स्थानीय एजेंटों की मदद से नकद में परिवर्तित किया जाता था।
पुलिस अब इन हवाला एजेंटों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुटी है। बरामद मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिससे ठगी और हवाला लेन-देन की पूरी श्रृंखला का पर्दाफाश किया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद, बोकारो और पश्चिम बंगाल के निवासी शामिल हैं। इनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जो साइबर ठगी के राज्य और अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK