पटना। बड़ी खबर बिहार से आई है। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आज (रविवार) हुई महागठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है। हालांकि औपचारिक घोषणा के लिए आपको 48 घंटे का इंतजार करना होगा।
इधर महागठबंधन की बैठक से बाहर निकलते हुए कांग्रेस विधायक अजय कुमार ने बताया, “सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बन चुकी है। सभी दलों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई है। दो दिनों के भीतर सीटों का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा।”
अजय कुमार ने यह भी कहा कि महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगा और भाजपा-जेडीयू गठबंधन को करारा जवाब देगा।
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक आलोक मेहता ने भी बैठक के बाद कहा, “महागठबंधन के सभी दलों के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत हो गई है।
सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति तक, हर विषय पर सहमति बन चुकी है। जनता को दो दिनों के अंदर पूरी जानकारी दे दी जाएगी।”
सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने भी कहा, “सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। हम सभी दलों के बीच संतुलन बनाकर फैसला लिया गया है। दो दिनों के भीतर पूरी जानकारी प्रेस के माध्यम से साझा की जाएगी।”
बैठक में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे। सभी ने एक सुर में कहा कि गठबंधन की एकता ही भाजपा के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230