हजारीबाग। एनटीपीसी केरेडारी कोयला परियोजना में त्रिपक्षीय वार्ता 27 सितंबर को हुई। इसमें राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के जोनल सचिव मोहम्मद जहूर, परियोजना अध्यक्ष हारून रशीद, परियोजना सचिव विनय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष हाफिज अटारी एवं सागर दुबे सहित कई मजदूर उपस्थित थे। बीजीआर कंपनी के प्रबंधक श्रीनिवास राव, सत्यनारायण रेड्डी, गोपाल कृष्ण, एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से पीके परीदा एवं रवि कुमार उपस्थित थे। प्रबंधन में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने बैठक में 10 सूत्री मांगें रखीं। मांगों में सभी कामगारों को हाई पावर कमेटी का वेतन दिया जाए, सभी कामगारों को नियुक्ति पत्र दी जाए, कामगारों को क्लब हाउस से हटाया जाए, सभी कामगारों को आइडेंटी कार्ड दिया जाए, सभी कामगारों को ₹50 हजार बोनस दिया जाए शामिल हैं।
इसके अलावा सभी कामगारों के आश्रितों को मेडिकल सुविधा दी जाए, कामगारों को क्वार्टर दिया जाए, प्रदूषण पर रोक लगाई जाए, सभी विस्थापितों को ट्रेनिंग देकर काम पर लगाया जाए और विस्थापितों को 1 एकड़ जमीन पर एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। एक एकड़ पर एक सरकारी नौकरी एनटीपीसी में दी जाए आदि शामिल हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK