- उपायुक्त ने एक मामले में दो पक्षों को बुलाकर की बैठक, दिये निर्देश
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने समाहरणालय सभाकक्ष में 20 सितंबर को एक मामले में दो पक्षों को बुलाकर बैठक की। उक्त मामले में दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखीं। उपायुक्त ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं। दोनों पक्षों को आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की। साथ ही, सख्त निर्देश दिया कि उक्त मामले में किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाया जाए। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन और राज्य स्तर की टीम द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त मामले में सदर थाना, लोहरदगा में मामला (केस नंबर 174/25, दिनांक 19.09.2025) दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
उपायुक्त ने आम लोगों से कहा कि पर्व-त्यौहारों में असामाजिक तत्वों द्वारा अक्सर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए वे किसी भी माध्यम का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए लोगों से अपील है कि वैसे असामाजिक तत्वों के इरादों को सफल बनाने का माध्यम ना बनें। ऐसे किसी भी मैसेज को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने से बचें। ऐसे किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय या जिला प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेहद संवेदनशील और तत्पर है।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, सदर थाना प्रभारी और दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK