स्कूलों में खुलेगा मिट्टी जांच प्रयोगशाला, सरकार कर रही तैयारी

झारखंड
Spread the love

  • स्कूल में मिट्टी जांच परीक्षण टीम का गठन किया गया : बीटीएम

पलामू। छतरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में भारत सरकार के स्वाईल फर्टिलिटी योजना अंतर्गत जांच परीक्षण के पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 9 सितंबर को किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय के आसपास किसानों के खेत से मिट्टी का नमूना संग्रहण करना, मृदा परीक्षण के उपग्रह किसानों को मिट्टी में कमी वाले तत्वों के बारे में जानकारी एवं निदान के बारे में बताना है। सरकार की हर विद्यालय स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला खोलने की तैयारी चल रही है।

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि खेत की मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मिट्टी की जांच आवश्यक है। जांच से यह पता चलेगा कि किस खेत में किस पोषक तत्व की कमी है। कौन सा पोषक तत्व सामान्य स्थिति में है।

अक्सर किसान अपने खेतों में अंधाधुंध उर्वरक का प्रयोग करते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है। इसी कारण मिट्टी जांच पर जोर दिया जा रहा है, ताकि किसान अपने क्षेत्र में उचित एवं संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करके उत्पादन क्षमता को बनाए रख सके। प्रयोगशाला में उपयोग होने वाली मशीन छोटी और सॉफ्टवेयर आधारित होंगे, जो 12 पैरामीटर पर मिट्टी की जांच करेगे।

छतरपुर प्रखंड में स्थित एग्री क्लीनिक के को-ऑर्डिनेटर प्रसन्न कुमार पटेल ने मिट्टी का नमूना लेने के प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि नमूना लेने के लिए खेत में तैयारी से कम से कम 2 फीट की दूरी पर और गहरा गड्ढा खोदकर आधा किलो मिट्टी लेनी होगी। मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए। अगर खेत में हाल ही में खाद डाली गई हो तो कम से कम 1 महीने के बाद ही उस खेत की मिट्टी की जांच करानी चाहिए।

श्री पटेल ने बताया कि इस विद्यालय को प्रत्येक वर्ष 50-50 मिट्टी संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 25 नमूना खरीफ सीजन शुरू होने से पहले और 25 नमूना रबी सीजन शुरू होने से पहले लिया जाना आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, एग्री क्लीनिक को-ऑर्डिनेटर, कस्तूरबा.गांधी बालिका उच्च विद्यालय के 50 छात्र, साइंस टीचर एवं नोडल अफसर गौरी तिवारी, मुदित टेरेसा बाला, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, शमिता कुमारी, श्यामंता सिंह, शशांक शेखर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK