Jamshedpur: कारोबारी से 30 लाख रुपये की लूट का ऐसे हुआ खुलासा

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। रविवार को झारखंड के जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये के लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

जमशेदपुर पुलिस ने कपाली डोबो इलाके में छापेमारी कर लूटकांड में प्रयुक्त देसी कट्टा और गोलियां बरामद की हैं। इसके साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मुख्य आरोपी गणेश कर्मकार फिलहाल फरार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात पुलिस को भनक लगते ही गणेश कर्मकार मौके से भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर छापेमारी की।

तलाशी में वहां से देसी कट्टा, गोलियां और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ। जांच में यह खुलासा हुआ कि कारोबारी साकेत अगिवाल से रुपये से भरा बैग गणेश ने ही छीना था।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें गणेश की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई गई है। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन गणेश छिपते हुए भागने में सफल रहा।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर व्यापक तलाशी अभियान तेज कर दिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

गुरुवार को यह सनसनीखेज घटना तब हुई, जब अपराधियों ने कारोबारी साकेत अगिवाल की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उन पर हमला किया और करीब 30 लाख रुपये कैश से भरा बैग छीन लिया।

इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और जनता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरा असमंजस पैदा कर दिया है। लोग सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि पुलिस हर संभव सुराग जुटाकर मामले का समाधान खोज रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK