जन्‍मदिन पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक ने

झारखंड सरोकार
Spread the love

  • शिविर में 48 यूनिट रक्त संग्रहित

चाईबासा। मंझारी प्रखंड की इपिलसिंगी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुपूंगहातु परिसर में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले जिला सह संयोजक अजय गोप ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 48 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

ग्रामीण अंचल में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। रक्तदाताओं की सक्रिय भागीदारी से ने संदेश दिया कि अब ग्रामीण समाज भी जागरुकता और मानवीय सेवा की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर श्री गोप ने कहा कि जीवन में मैंने कई तरह के कार्य किए हैं, जन्मदिन पर खेलकूद का आयोजन भी किया है। हालांकि सबसे नेक काम रक्तदान है। इसलिए इस वर्ष मैंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आगे भी समाजहित के ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

हिंदू जागरण मंच चाईबासा जिला द्वारा आयोजित यह सातवां रक्तदान शिविर था। इस अवसर पर अजय गोप ने व्यक्तिगत रूप से 25वां रक्तदान भी किया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक अजय गोप, हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य (प्रमुख-युवा आयाम) जय गिरि गोस्वामी, चाईबासा नगर के भाजपा युवा नेता एवं आईटी सेल संयोजक दुवारिका शर्मा, हिंदू जागरण मंच के सह संयोजक संजय जहांगीर ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK