जमशेदपुर में स्वचालित जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल प्रणाली का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर की जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल प्रबंधन अवसंरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से कई सुविधाओं का शुभारंभ 6 सितंबर को किया।

नव उद्घाटित परियोजनाओं में सोनारी वाटर टावर पर स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली, ऑटोमेटेड पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और बिस्टुपुर स्थित साउदर्न एसपीएस में ट्रीटेड वेस्टवॉटर रीसायकल सिस्टम शामिल हैं। ये पहलें शहर में सतत शहरी जल प्रबंधन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम हैं।

इन सुविधाओं का उद्घाटन बिस्टुपुर स्थित सेंट्रल वाटर टावर से टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) डी.बी. सुंदरा रामम ने डिजिटल माध्यम से किया। इस अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक, ऋतु राज सिन्हा भी उपस्थित रहे।

सोनारी टावर का स्वचालन उपभोक्ताओं को तय समय पर निर्बाध और भरोसेमंद जल आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है। यह टावर आदर्श नगर, सी सेक्टर, ई सेक्टर, कागल नगर डी सेक्टर, नया लाइन टॉप, फ्लैट कॉम्प्लेक्स, न्यू खूटडीह, पीएनबी पंचवटी नगर, ओल्ड सोनारी, नॉर्थ लेआउट, नया लाइन (बॉटम), वेस्ट लेआउट (ए-एन), संगम विहार, सेवेंथ एक्सटेंशन, राम नगर सहित आसपास की कई कॉलोनियों को जल उपलब्ध कराता है। इस पहल से हजारों परिवारों को अधिक नियमित, सुचारु और गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

स्वचालन से न केवल कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि जल की गुणवत्ता में निरंतरता बनी रहती है। साथ ही रियल-टाइम मॉनिटरिंग, बेहतर सुरक्षा, नियामकीय मानकों का पालन और लागत में बचत भी सुनिश्चित होती है।

कार्यक्रम में टाटा स्टील के चीफ, कॉर्पोरेट सर्विसेज, प्रणय सिन्हा; चीफ, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर्स एंड लॉजिस्टिक्स, वरुण बजाज; टाटा स्टील यूआईएसएल के जेनरल मैनेजर, वाटर एंड वेस्टवॉटर सर्विसेज, संजीव कुमार झा तथा टाटा स्टील यूआईएसएल और टाटा स्टील की वरिष्ठ नेतृत्व टीम भी उपस्थित रही।

इन अभिनव पहलों के जरिए टाटा स्टील यूआईएसएल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह प्रौद्योगिकी-आधारित, सतत और आधुनिक शहरी सेवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन प्रयासों से न केवल जमशेदपुर की जल आपूर्ति और अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और सशक्त होगी, बल्कि नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK