जमशेदपुर। झारखंड पुलिस को गुरुवार को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। राज्य की पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले लगभग 12 साइबर अपराधियों की पहचान की है और जल्द ही इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
जमशेदपुर के सिटी पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार शिवाशीष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने वाले रैकेट की जांच कर रही थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टेल्को, गोविंदपुर और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में संचालित कुछ कॉल सेंटरों पर पुलिस की नजर गई, जहां से यह गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे एक साल पहले तक छोटे-मोटे काम करते थे, लेकिन अब उनके पास लग्जरी कारें, महंगे फ्लैट और जमीनें मौजूद हैं। पुलिस ने उनसे इन संपत्तियों के वैध दस्तावेज पेश करने को कहा है।
सिटी एसपी शिवाशीष ने कहा कि अपराधियों ने खुद को तकनीकी सहायता एजेंट और बैंक अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों को ठगा और उनसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिये बड़ी रकम ऐंठी।
उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएसपी रैंक के अधिकारियों को आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखने का जिम्मा दिया गया है। जांच पूरी होने और दोषियों की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट और इसकी कार्यप्रणाली का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले साइबर अपराधों में शामिल स्थानीय गिरोह अब पुलिस की सख्त निगरानी में हैं। ग्रामीण और शहरी इलाकों से उभर रहे ऐसे साइबर नेटवर्क पर भी पुलिस की नजर है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


