अब अपराध पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

झारखंड अपराध
Spread the love

  • हुसैनाबाद में पुलिस कप्तान ने 15 सीसीटीवी कैमरे का किया उद्घाटन

लक्ष्मी प्रसाद सिंह

हुसैनाबाद। अब अपराध पर तीसरी आंख की नजर भी रहेगी। इसके मद्देनजर हुसैनाबाद में पुलिस कप्तान ने 15 सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया। सीसीटीवी के लिए कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा। पुलिस कप्‍तान के अनुसार सीसीटीवी कैमरे से हुसैनाबाद में क्राइम रोकने में सहूलियत होगी।

हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र के निगरानी के लिए नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में पांच स्थानों पर 15 कैमरा लगाया गया है। इनमें जेपी चौक, नहर मोड़, हरिहर चौक (देवरी रोड), हरिहर चौक (दंगवार रोड), एवं पटेल चौक पर तीन तीन सीसीटीवी कैमरा है।

अब नगर पंचायत का शहरी क्षेत्र पूरी तरह से कैमरे की निगरानी आ गया है। सीसीटीवी लगने से पूरे शहर में निगरानी होगी। इससे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग मिलेगा। चूंकि यह इलाका बिहार के औरंगाबाद जिला एवं सोन नदी के सटे रोहतास जिला से सटा हुआ है।

बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हुसैनाबाद थाना के शहरी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा यह कदम उठाया गया है। सीसीटीवी के नियंत्री पदाधिकारी के रूप में थाना प्रभारी, हुसैनाबाद रहेंगे। वरीय पदाधिकारी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस शुभम नागरगोजे, हुसैनाबाद एसडीपीओ सह आईपीएस एस. मोहम्मद याकूब, विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी,  देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार के अलावा पुलिस के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK