आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने एक जुलाई से बैन लगा दिया है। जिला प्रशासन की ओर से इस बारे में दुकानदारों को आगाह भी किया गया था। उनसे कहा गया था कि बैन सामग्री का उपयोग नहीं करें। इसके लिए कई जगहों पर जागरुकता अभियान भी चलाया गया था। इसके बाद भी कई दुकानदार इसकी अनदेखी कर प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं।
इसे लेकर नगर प्रबंधक अनिल उरांव के नेतृत्व में 20 जुलाई को विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई। जांच दल द्वारा इस्ट गोला रोड स्थित 12 दुकानों की जांच की गई। इसमें 3.5 किलो प्लास्टिक जब्त करते हुए 1900 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान में आलोक कुमार, विक्रम कुमार कनीय अभियंता एवं कार्यालय कर्मी सुभाष, रमीज, वीरेंद्र आदि शामिल थे।