
संजय यादव
देवघर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा शुक्रवार को की। इस दौरान उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन योजना, समग्र शिक्षा अभियान, विद्यालय में बच्चों की इनरोलमेंट, पोषाक वितरण, डिजिटल शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालय की आवश्यकता व नामांकन, स्कूल किट, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई के माध्यम से चयन, आइसीटी प्रोग्राम एवं स्मार्ट क्लास एवं स्टीयरिंग समिति से जुड़े विभिन्न कार्यों की बिंदुवार चर्चा की। जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित कराने और अनुपस्थित बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रयास कार्यक्रम के तहत कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने अभियान के तहत विद्यालय से बाहर रह गये बच्चे, प्रवासी बच्चे व विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के माता-पिता तक पहुंचने का प्रयास करने का निर्देश दिया, ताकि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने आउट ऑफ स्कूल एंव ड्रॉप आउट प्रतिशत, शिक्षक व छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति के अलावा मिड डे मिल वितरण व आवंटन की स्तिथि से अवगत हुए। उपायुक्त ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बीआरसी भवन की स्थिति, सभी सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना की स्थिति, केंद्रीय विद्यालयों की स्थिति, शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, विद्यालयों में सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, विद्यालयों में पौधारोपण, पुस्तक वितरण, खेलकूद, एमडीएम, इको क्लब, पुस्तकालय समेत अन्य एजेंडा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
आगे जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण की स्थिति, रसोई सेड, विद्यालयों में खाद्यान्न की प्रत्येक माह ससमय उपलब्धता, विद्यालयों में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) की स्थिति के अलावा विद्यालयों में कार्यरत रसोईया सहित एवं स्कूलों में रसोईयों की आवश्यकता की बिन्दुआर समीक्षा की। संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकरी रोहित कुमार विद्यार्थी विभिन्न प्रखण्डों के बीओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK