जमशेदपुर। जमशेदपुर की सोनारी पुलिस ने रविवार की शाम सोनारी थाना के टिल्लु भट्ठा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने का उपकरण, गांजा और भारी मात्रा में नगद बरामद किया।
यह कार्रवाई समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के मकान एवं गोदाम में की गई, जहां से 1.4 किलो गांजा, 7.65 बोर की एक पिस्तौल, 11 कारतूस, ₹2,41,600 नगद, सोने की चेन, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, एप्पल का आईपैड, तीन मोबाइल फोन तथा आधार-पैन-मतदाता पहचान पत्र समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए।

पुलिस के मुताबिक, 23 अगस्त की शाम करीब 4.30 बजे सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अपने सहयोगियों संग हथियार बनाने और गांजा की खरीद-बिक्री में सक्रिय हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। टीम के पहुंचते ही घर के सदस्य मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई।
गोदाम से हथियार निर्माण में प्रयुक्त लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, ग्राइंडर, विद्युत मोटर, औजार तथा अर्धनिर्मित पिस्तौल के पार्ट्स भी बरामद किए गए।
एसएसपी ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। उन्होंने इस कार्रवाई को संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार बताया और कहा कि अपराधियों को हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK