- पंचायत उन्नति सूचकांक से संबंधित कार्यशाला में बोले उपायुक्त
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) से संबंधित कार्यशाला का आयोजन शनिवार को नया नगर भवन में किया गया। इसकी शुरुआत उपायुक्त डॉ ताराचंद व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर उपायुक्त ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक में जिले के प्रदर्शन की दृष्टि से अभी भी बहुत सुधार की संभावनाएं हैं। अधिकतर ग्राम पंचायतों में पंचायत उन्नति सूचकांक में सुधार किया जा सकता है।

उपायुक्त ने कहा कि इसके संकेतक का आच्छादन सभी पंचायतों में बेहतर तरीके से हो, यह सभी का प्रयास होना चाहिए। गांव के प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, आर्थिक संकेतक, सामाजिक संकेतक, शासन और प्रशासन, पर्यावरणीय स्थिरता के अंतर्गत निर्धारित विषयों का लाभ मिलना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र ने भी वर्ष 2030 तक सतत् विकास के लक्ष्य निर्धारित किये हैं। पंचायत उन्नति सूचकांक भी इसी के तहत निहित है।
गांवों में बसता है भारत का दिल
उपायुक्त ने कहा कि भारत का दिल गांवों में बसता है, जिसे सशक्त बनाने की आवश्यकता है। इसमें ग्राम पंचायत से जुड़े लोगों का कार्य बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। एक मुखिया को पंचायत उन्नति सूचकांक की जानकारी होनी चाहिए, जिसे वह बेहतर तरीके से विषयों को चिन्हित कर कार्य करे और पंचायत का विकास हो। एक पंचायत सभी निर्धारित सूचकांकों पर खरा उतरे। पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति तक सभी संसाधनों की पहुंच होनी चाहिए। अगर हम सूचकांकों को प्राप्त कर लेंगे तो सूचकांकों के आधार पर जिला व पंचायतों की रैंकिंग स्वयं बेहतर हो जाएगी।
2.0 के लिए करें तैयारी
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। सभी पंचायत इसमें मेहनत करें और दिये गये प्रारूप को ठीक से भरें। अपने क्षेत्र में सूचकांकों को ठीक करें तो लोहरदगा जिला देश के पटल पर सबसे आगे की पंक्ति में होगा।
श्रेष्ठ प्रखंड और पंचायत पुरस्कृत
पंचायत उन्नति सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रखंडों सेन्हा, कैरो और भंडरा को पुरस्कृत किया गया। अलग-अलग सूचकांकों में से गरीबी मुक्त के लिए अलौदी पंचायत, स्वस्थ पंचायत के लिए तोड़ार पंचायत को पुरस्कृत किया गया।
बाल हितैषी पंचायत के लिए कैरो पंचायत, जल पर्याप्त के लिए भौरों पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत के लिए भौरों पंचायत, आत्मनिभर्र और आधारभूत संरचना के लिए ककरगढ़ पंचायत और सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सुरक्षिक कार्य के लिए तिगरा पंचायत को पुरस्कृत किया गया।
प्रखंड व पंचायत की ओर से आये प्रतिनिधियों को यह पुरस्कार उपायुक्त व अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पंचायत उन्नति सूचकांक पीएआई 1.0 लोहरदगा पुस्तिका का विमोचन उपायुक्त व अतिथियों द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, अपर समाहता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएपी मुख्यालय, सभी संबंधित जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद के सदस्य, प्रखंडा से आये प्रमुख, मुखिया आदि उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK