रांची। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज प्रिया रंजन होंगे। पब्लिक एंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा 22 अगस्त को कर दी। आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे। इस पद के लिए नई दिल्ली में शुक्रवार को इंटरव्यू हुआ। इसमें नए डायरेक्टर इंचार्ज के पद पर प्रिय रंजन का चयन किया गया है।
चयन प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। इस चयन प्रक्रिया में सेल और अन्य स्टील कंपनियों के कई वरिष्ठ अधिकारियों का इंटरव्यू लिया गया। इंटरव्यू में करीब 12 उम्मीदवार शामिल हुए।

इंटरव्यू में एस. सुब्बाराज (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एलॉय स्टील्स प्लांट, दुर्गापुर), दिप्तेंदु घोष (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इस्को स्टील प्लांट), संदीप कुमार कर (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आरडीसीआईएस, सेल), दिलीप कुमार मिश्रा (ईडी एवं सीओओ, सेल रिफ्रैक्टरी कंपनी लिमिटेड), राकेश कुमार (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सेल), मुन्ना प्रसाद सिंह (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, माइनस, राउरकेला), के सुधाकर (जीएम, आरआईएनएल), एससी चौधरी (सीजीएम, मेकॉन) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
लंबी चयन प्रक्रिया के बाद बोर्ड ने प्रिय रंजन के नाम की सिफारिश की। वे वर्तमान में सेल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशंस) हैं। साथ ही, डायरेक्टरेट ऑफ माइनस एंड लॉजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK