25 यात्री घायल, गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद स्थित लोथा थाना क्षेत्र में शनिवार को हरियाणा रोडवेज की दो बसों के बीच आपस में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि एक यात्री की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया है कि सभी घायलों के इलाज के लिए प्रशासन की ओर से समूचित व्यवस्था करायी जाये। दुर्घटना में घायल हुए अन्य यात्रियों का इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण ने बताया कि एक बस का टायर फट जाने से वह एक अन्य बस से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और अस्पताल में इलाज के दौरान भी एक यात्री की मौत हो गई है। अबतक कुल मिलाकर पांच यात्रियों की मौत हुई है। आगे जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में 25 से 30 यात्री घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।