रांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध संस्कार भोज शनिवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में आयोजित हो रहा है। मौके पर सुबह से ही देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
अपराह्न 2 बजे तक करीब एक 70 हजार लोग दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके थे। उम्मीद है कि देर शाम तक यह संख्या तीन लाख से अधिक हो सकती है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और योगगुरु बाबा रामदेव सहित कई हस्तियां भी शनिवार को दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने नेमरा पहुंचीं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे। मैं उन्हें अपनी ओर से, सरकार की ओर से और अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक लोकनायक रहे हैं। उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया और आदिवासी, शोषित और वंचित समाज की आवाज बने।
बाबा रामदेव ने भावुक होते हुए यह भी कहा कि लोग भले ही उन्हें (रामदेव) गुरु मानते हैं, लेकिन वे शिबू सोरेन को अपना गुरु मानते हैं, और उसी भाव से उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
बिहार के लोकसभा सांसद पप्पू यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरके आनंद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी गुरुजी की स्मृति को नमन किया।
सभी नेताओं ने शिबू सोरेन के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी रूपी सोरेन, छोटे पुत्र बसंत सोरेन और अन्य परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।