भागलपुर। बड़ी और दुखद खबर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर से आई है, जहां भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के चापर गांव के 27 वर्षीय हवलदार अंकित यादव उर्फ धीरज यादव, आतंकियों से लोहा लेते हुए मातृभूमि पर कुर्बान हो गए।
अंकित का गांव इस समय कोसी नदी की बाढ़ में घिरा हुआ है। घर-आंगन तक पानी भर आया है, जिससे अंतिम यात्रा की तैयारी में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बाढ़ और शहादत की इस दोहरी त्रासदी ने गांव का माहौल और भी गमगीन बना दिया है।
अंकित, लक्ष्मी यादव के पुत्र थे और अपनी बहादुरी के लिए पूरे इलाके में सम्मानित माने जाते थे। वे अपने पीछे पत्नी रुबी देवी, चार वर्षीय पुत्र कीनू बाबू और दो वर्षीय बेटी को छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई निरंजन यादव, मिथलेश यादव (आरपीएफ) और मुकेश यादव (सेना से सेवानिवृत्त) भी देश की सेवा में रहे हैं।
बीते मंगलवार, जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में टिका पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में हवलदार अंकित यादव ने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और वीरगति को प्राप्त हो गए।
नवगछिया अनुमंडल से लेकर पूरे भागलपुर जिले तक, हर कोई शहीद अंकित की बहादुरी और बलिदान को सलाम कर रहा है। उनके बलिदान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार की धरती वीरों की जननी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK