
- उपायुक्त के निर्देश में 14,000 से अधिक माताओं को किया गया जागरूक
- स्तनपान, शिशु और मातृ स्वास्थ्य के लाभ समेत भ्रांतियों की दी जानकारी
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले के सभी 1,689 आंगनवाड़ी केंद्रों में एक साथ स्तनपान जागरुकता कार्यक्रम 2 अगस्त को आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य माताओं एवं गर्भवती महिलाओं तक स्तनपान के महत्व, उसके लाभ और भ्रांतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाना रहा।
जिला बाल विकास परियोजना विभाग एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ सभी केंद्रों पर करीब 14,000 से अधिक माताओं और गर्भवती महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विशेषज्ञों एवं सेविकाओं ने बताया कि नवजात शिशु के लिए जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला दूध (कोलोस्ट्रम) देना अनिवार्य है, जिससे शिशु को संपूर्ण पोषण एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता मिलती है।
शिशु के लिए छह माह तक केवल मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है। इससे कुपोषण, डायरिया, निमोनिया जैसी बीमारियां कम होती हैं। शारीरिक व मानसिक विकास सही ढंग से होता है।
कार्यक्रम में स्तनपान को लेकर प्रचलित गलतफहमियों को दूर किया गया। माताओं को बताया गया कि स्तनपान मां व शिशु दोनों के लिए फायदेमंद है। यह न सिर्फ शिशु को कुपोषण से बचाता है, बल्कि मां को भी प्रसव उपरांत स्वास्थ्य लाभ, रक्तस्राव में कमी और स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की संभावना को कम करता है।
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित का यह लक्ष्य है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की प्रत्येक मां तक स्तनपान के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी पहुंचाई जाए, जिससे गुमला जिला कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में अग्रसर रहे। इस कार्यक्रम को स्वयं उपायुक्त द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK