
- पांच घंटे तक ठप रही डाउन लाइन
चक्रधरपुर। हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित सारंडा सुरंग के पास शुक्रवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। इससे सुरंग के बाहर की ओर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा फिसलकर सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। लैंडस्लाइड के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन करीब पांच घंटे तक बाधित रहा। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रेलवे के इंजीनियरिंग व ट्रैकमेंटेनेंस से जुड़े कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मशीनों की सहायता से युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को पूरी तरह से साफ कर फिट घोषित किया गया, जिसके बाद डाउन लाइन पर पुनः ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
गौरतलब है कि मानसूनी बारिश के कारण इस क्षेत्र में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। रेलवे विभाग ने एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK