मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में विशेष कोर्ट में 30 हजार पेज की चार्जशीट दायर कर दी है। एनसीबी ने इस चार्जशीट में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपित बनाया है। साथ ही चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित 33 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून,2020 को बांद्रा स्थित अपने निवास स्थान पर मौत हो गई थी। इस मामले की शुरुआती छानबीन मुंबई पुलिस ने की थी। बाद में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई की जांच के दौरान ही मामले की छानबीन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा था। उसी समय मामले में संदेह की सुई अचानक रिया चक्रवर्ती की ओर घूम गई और एनसीबी ने ड्रग एंगल से छानबीन शुरू कर दिया।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत सहित दर्जनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस समय सभी आरोपित जमानत पर हैं। इस मामले में एनसीबी ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह,अर्जुन रामपाल से पूछताछ कर चुकी है। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में इस मामले की गहन छानबीन जारी है।