
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा का चुनाव आने वाले कुछ दिनों में होना है। इसे लेकर वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण हो रहा है। चुनाव से ठीक पहले राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने ज़मीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में उनके खिलाफ चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
ज़मीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ निचली अदालत में सुनवाई चल रही है। इसपर रोक लगाने के लिए लालू प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। इस मामले में अदालत में 18 जुलाई को सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने हाई कोर्ट से कहा है कि वो लालू यादव की अर्जी पर तेजी से सुनवाई करें।
लालू यादव ने इस मामले में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने के साथ-साथ इस केस में दर्ज एफआईआर और चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने बीते 29 मई को अपने आदेश में श्री यादव के खिलाफ निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने उनके केस रद्द करने की मांग को पेंडिंग रखते हुए नोटिस जारी किया था। इस मामले में आगे की सुनवाई 12 अगस्त को होनी है। इसी अंतरिम आदेश के खिलाफ लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इसपर दख़ल देने से अदालत ने इंकार कर दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK