ग्रामीणों का आरोप, मुखिया को बिना घूस दिए नहीं मिलता अबुआ आवास

झारखंड
Spread the love

  • बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिले के केतार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परती कुशवानी में अबुआ आवास योजना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी पर दर्जनों ग्रामीणों ने योजना के लाभ के एवज में 40 हजार रुपये तक की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रशांत कुमार को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वाले ये लाभुक

ज्ञापन सौंपने वालों में राधिका देवी (पति– कृष्णा राम), सविता कुमारी (पति– अनु कुमार राम), अखिलेश कुमार रवि (पिता– कृष्णा राम), उषा देवी, झरी प्रजापति, विमला देवी (पति– दिनेश्वर प्रजापति), अंतू प्रजापति (पिता– दिनेश्वर प्रजापति), सुनैना देवी (पति– प्रसुनाथ प्रजापति), नगीना बैठा (पिता– स्व. श्रवण बैठा), विमलेश राम (पिता– शंभू राम), फूलमती देवी (पति– शंभू राम), रीता देवी (पति– राजेश राम), बबीता देवी (पति– एस. कुमार प्रजापति) सहित कई अन्य लाभुक शामिल हैं।

गरीबों के साथ अन्याय का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत स्तर पर अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता नहीं है। अगर कोई व्यक्ति रिश्वत देने में सक्षम नहीं होता, तो उसका नाम लाभुक सूची से हटा दिया जाता है या उसे जानबूझकर योजना से वंचित कर दिया जाता है। कई लोगों ने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए उन्होंने बार-बार दरवाजे खटखटाए, लेकिन बिना पैसे दिए कोई सुनवाई नहीं हुई।

लाभुकों की सूची सार्वजनिक हो

ग्रामीणों ने मांग की कि सभी लाभुकों की सूची सार्वजनिक की जाए। पंचायत में योजना के कार्यान्वयन की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता, तो वे आंदोलन की राह अपनाएंगे। ग्रामीणों ने यह भी अपील की कि जरूरतमंदों को बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के योजना का लाभ मिलना चाहिए।

बीडीओ ने दिया जांच का भरोसा

बीडीओ प्रशांत कुमार ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आवेदनों की जांच की जाएगी। यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की जांच टीम गठित कर ली गई है। जल्द हीं सच्चाई सामने आ जाएगी।

मुखिया ने किया आरोपों का खंडन

पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा आरोप पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद हैं। पात्रता नहीं होने के कारण कुछ लोगों का नाम सूची में नहीं आया, जिससे वे नाराज हैं। अब वे झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं। मैंने किसी से एक भी रुपया नहीं लिया है। जांच में सच सामने आ जाएगा।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *