सीएमपीडीआई : तनाव प्रबंधन पर चल रही कार्यशाला का समापन

झारखंड
Spread the love

रांची। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय योग और प्रबंधन संस्थान (आईआईवाईएम), हरियाणा के सहयोग से सीएमपीडीआई के रबीन्द्र भवन में आयोजित ‘तनाव प्रबंधन से आनंदमय जीवन की शैली’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का रविवार समापन हुआ।

आज के सत्र में निदेशक (आईआईवाईएम सह पूर्व सीएमडी, बीसीसीएल) एके सिंह ने सुखी जीवन के लिए शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक कल्याण पर जोर दिया। उन्‍होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए विभिन्न योग मुद्राओं का भी प्रदर्शन किया।

आईआईवाईएम के राजीव कुमार नायर (ज्ञानामृतजी) ने अंतर-आत्मा और बाहरी दुनिया के साथ सकारात्मक संबंध बनाने पर जोर दिया। एक अन्य सत्र में प्रेरक प्रशिक्षक सह आचार्य अमरेश झा ने व्यक्तिगत विकास के लिए आत्म-निरीक्षण और पूर्व-निरीक्षण के माध्यम से विचार प्रक्रिया पर जोर दिया।

कार्यशाला के प्रतिभागियों को नियमित आदतों में बदलाव, सोचने का तरीका, मेडिटेशन, आत्म-प्रेरणा, कृतज्ञता, दृढ़ संकल्प, दृष्टि और योग विषय पर आचार्य द्वारा सलाह-विचार प्रदान किए गए। इस कार्यशाला में 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।