उपायुक्त ने मेराल प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

  • बीज वितरण एवं योजनाओं की समीक्षा
  • खुदरा उर्वरक विक्रेता दुकान का निरीक्षण
  • गुणवत्ता व वितरण व्यवस्था की जांच की

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने मेराल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण 9 जुलाई को किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड परिसर में उपस्थित किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया। कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मेराल प्रखंड परिसर स्थित सरकारी गोदाम का अवलोकन किया। उन्होंने गोदाम में भंडारण की स्थिति, साफ-सफाई एवं समुचित प्रबंधन को लेकर गहन समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

कृषि पाठशाला का निरीक्षण

उपायुक्त ने कृषि विभाग की पहल ‘कृषक पाठशाला’ का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालक संस्था को सभी निर्माण एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो सकें।

खुदरा उर्वरक दुकान को देखा

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नेनुआ मोड़ स्थित कृषि विकास भवन नामक खुदरा उर्वरक विक्रेता दुकान का अवलोकन किया। इस दौरान खाद-बीज की गुणवत्ता, स्टॉक पंजी, दर सूची एवं वितरण प्रक्रिया की जांच की। कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद को किसानों की सुविधा के लिए पारदर्शी और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

योजनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन

उपायुक्त ने प्रगतिशील किसान हरि प्रसाद के कृषि प्रक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना, टपक सिंचाई सेट, सेड नेट हाउस जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के अन्य किसानों को भी इस तरह की योजनाओं का लाभ नियमानुसार दिया जाए।

बीज विनिमय योजना की समीक्षा

भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने चिरौंजिया मोड़ स्थित छतरपुर पैक्‍स का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बीज विनिमय योजना के अंतर्गत अनुदानित दर पर किसानों को वितरित किए जा रहे बीज की गुणवत्ता व प्रक्रिया की समीक्षा की। साथ ही पैक्स के द्वारा की जा रही अन्य कृषि कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली।

उपायुक्त श्री यादव ने स्पष्ट किया कि कृषि इनपुट्स की सुलभता, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हित में हरसंभव प्रयास करता रहेगा।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK