
- शिविर में दायित्वों का निश्चित विकास हुआ होगा : डॉ शर्मा
- एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
रांची। डोरंडा कॉलेज की एनएसएस द्वारा खिजरी गांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में इस बाबत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व के विकास के साथ सामुदायिक विकास का प्रमुख माध्यम एनएसएस है। इन सात दिनों में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने इस गांव के विकास में कार्य किया है। इसे आगे भी नियमित रूप से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपके जीवन में एनएसएस के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन निश्चित तौर पर हुआ होगा।
अध्यक्षीय सम्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने खिजरी गांव का धरातल पर प्रत्येक घर का सर्वे किया है। सर्वे रिपोर्ट में जो समस्याएं आई है, उसके समाधान के लिए उचित पदाधिकारियों से पहल की जाएगी। इन सात दिनों में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने इस गांव में स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य जागरुकता, बच्चों को शिक्षा सहित कई कार्य किए है। आने वाले दिनों में इस गांव को आदर्श ग्राम के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी।
अतिथियों का स्वागत झारखंडी पारंपरिक विधि द्वारा नृत्य गीत के साथ किया गया। प्रो कंचन मुंडा ने सात दिवसीय विशेष कैंप का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मुख्य रूप से कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कंचन मुंडा, डॉ एमलिन केरकेट्टा, प्रो अलका दिव्या तिग्गा की देखरेख में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में एनएसएस वॉलिंटियर्स अविनाश अंश, नायाब, सानिया, सुप्रिया, जमील, आमिर, रौनक, अनुभव, संकल्प, अंकित, शबनम, पल्लवी, पुष्पराज, बॉबी, कंचन, गोलू, प्रतिमा, खुशबू, वर्षा, अंशु, अमन, शुभम, नितेश इत्यादि वॉलिंटियर्स का सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK