
दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने 5 जुलाई को बासुकीनाथ में संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे आवासन केंद्र, जेटीडीसी द्वारा बनाये जा रहे टेंट सिटी, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गए अस्थायी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवासन केंद्रों को हवादार एवं रौशनीयुक्त बनाया जाए। साथ ही, पूरे मेला अवधि के दौरान नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए डिस्पोजेबल बेडशीट का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रत्येक उपयोग के बाद बेडशीट बदलने की व्यवस्था हो।
अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने पूरे मेला अवधि के दौरान 24×7 सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण, दवाइयां एवं चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
रूट लाइन निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग को झूलते विद्युत तारों को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया। पेयजल, शौचालय, एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। इसके लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।
इसके उपरांत उपायुक्त ने दर्शनिया टीकर एवं हंसडीहा पहुंचकर भी टेंट सिटी, आवासन केंद्र समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश दिया।
श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का स्पष्ट निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK