इस जमीन कारोबारी ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी ने बताई वजह

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। खबर जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र से आई है, जहां टुइलाडुंगरी में रहने वाले 45 वर्षीय जमीन कारोबारी मो. शाहिद खान ने शुक्रवार की रात अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।

घटना के वक्त वह घर में अकेले कमरे में थे। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर पत्नी शाईमा खातून ने शोर मचाया। आस-पड़ोस के लोग जुटे और दरवाजा तोड़ अंदर घुसे। अंदर का नज़ारा देख सब सन्न रह गए।

मोहम्मद शाहिद पंखे में बंधे फंदे से लटके थे, लेकिन पंखा टूटने के कारण वह नीचे गिर चुके थे। मुंह से झाग निकल रहा था और वह अचेत अवस्था में थे। आनन-फानन में लोगों की मदद से पत्नी उन्हें टेंपो से टीएमएच अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

पत्नी शाईमा खातून के अनुसार, शाहिद पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे। वह जमीन का कारोबार करते हैं और बाजार में लाखों रुपये का लेनदेन है। कुछ लेनदारों से विवाद चल रहा था।

चार दिन से कुछ संदिग्ध लोग उनके घर के आस-पास घूमते देखे गए। मोबाइल पर गोली मारने की धमकी भी मिली थी। इन्हीं सब कारणों से वह मानसिक दबाव में थे।

घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान में जुटी है। मोहल्ले में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *