वर्ल्ड बैडमिंटन डे पर SMASHATHON-2025 का आयोजन

झारखंड खेल
Spread the love

  • नशा मुक्ति अभियान के तहत खेल को बढ़ाने की पहल
  • उपायुक्त ने खुद खेलते हुए खिलाड़ी का बढ़ाया मनोबल

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। वर्ल्ड बैडमिंटन डे पर जिला प्रशासन ने SMASHATHON-2025 नामक जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इनडोर स्टेडियम में किया गया। यह आयोजन मुख्य रूप से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें खेल के प्रति प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। साथ ही जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, एसडीओ चैनपुर, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे नशे से दूर रहते हुए खेल और सकारात्मक गतिविधियों को अपनाएं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इनडोर स्टेडियम का शीघ्र ही पूरी तरह से रेनोवेशन किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को एक आधुनिक और सुविधा-युक्त प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध हो सके।

डीसी ने यह भी बताया कि गुमला इनडोर स्टेडियम में वर्तमान में प्रशिक्षित कोच उपलब्ध हैं। सैकड़ों बच्चे नियमित रूप से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि यहां के बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए उच्च गुणवत्ता की प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाए।

मैच 12 घंटे तक चलेगा। संध्या 6 बजे सभी जिले के अधिकारी भी मैच में भाग लेंगे। समापन समारोह के दौरान विजेता एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK