- उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
पलामू। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। आवेदनों के आधार पर निशुल्क, सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिये विस्तार से चर्चा की गयी।
कुछ आवेदनों के आधार पर अंगरक्षक देने पर विचार किया गया। कुछ पूर्व पदाधिकारी व राजनीतिक व्यक्तियों की सुरक्षा में कटौती करने का भी निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से दिए गए अंगरक्षकों की भी विस्तृत समीक्षा की।संबंधित पदाधिकारी को सूची को अद्यतन कर इसकी रिपोर्ट समर्पित करने को कहा।

इसके अतिरिक्त अंगरक्षक मुहैया कराने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, सामान्य शाखा उप समाहर्ता रश्मि रंजन,विशेष शाखा के डीएसपी समेत अन्य उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK