एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा डीए : शिव गोपाल मिश्रा

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को एक जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से 10 फीसदी प्रमोशन स्‍टाफ को मिलेगा। श्री मिश्रा बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा एक में कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।

श्री मिश्रा ने कहा कि अब ठेके पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं। उन्‍हें काफी कम पैसा दिया जा रहा है। अगर सुरक्षित रेल चलानी है तो इस तरीके से काम नहीं चलेगा। क्‍वालिटी काम चाहिए तो स्‍टाफ को पैसा देना होगा। उन्‍होंने कहा कि ये सरकार झुकती है। उसको झुकाने वाला चाहिए। अगर आंदोलन विफल हुआ तो देश में क्या होगा पता नहीं।

यूनियन की तरफ से धनबाद शाखा में महामंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने किया। समारोह में वीडी सिंह, एके दा, टीके साहू, एनके खवास, बीके दुबे, बीके साहू, इंद्रमोहन सिंह, मीणा कुंडू, चमारी राम, सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष, बीबी सिंह, डीके बनर्जी, प्रशांतो बनर्जी, बीके झा, केके सिंह, पीके सिंह, पीके सिन्हा, पिंटू नंदन, विश्‍वजीत मुखर्जी आदि उपस्थित थे।