रांची। सीएमपीडीआई अपने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थानों में स्वच्छता योद्धाओं को ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ के समापन समारोह में सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने सफाई कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री नागाचारी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाना महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की कुंजी है। इसके अलावा] उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान की गयी विभिन्न गतिविधियों के लिए सीएमपीडीआई की सराहना की और सभी कर्मियों को पूरे साल स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने की अपील की।

सीएमपीडीआई ने 16 से 30 जून, 2025 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक पर अंकुश लगाने, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल आदि पर जागरूकता अभियान और स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट/कूड़े का निपटान, वर्षा जल संचयन प्रणाली की सफाई, सीवेज उपचार संयंत्र, तालाबों की सफाई आदि जैसी गतिविधियां चलायी गयी।
इस दौरान सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची के अलावा क्षेत्रीय संस्थानों और गवेषण शिविरों में लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK