खाद्यान्न गोदामों और राशन दुकानों का नियमित अंतराल में होगा निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

  • आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की। इस दौरान उन्‍होंने राशन दुकानों और खाद्यान्न गोदामों को लेकर कई निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्राप्त खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण ससमय कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी गोदामों का निरीक्षण निर्धारित मानक के अनुरूप किये जाने का भी निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सभी विपणन पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करें। राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करें।

उपायुक्त ने गोदामों में खाद्यान्नों का उचित रखरखाव और उसे नमी से बचाने के निदेश दिए। सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों (राशन दुकानों) में सूचना पट्ट लगाने और सूचना पट्ट में आवश्यक विवरणी प्रदर्शित किए जाने का निर्देश दिया।

सभी विपणन पदाधिकारियों को ई-पॉश मशीन की स्थिति की जांच करने, निर्धारित मात्रा अनुसार लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने, खाद्यान्न को फंगस से बचाने, बारिश के मौसम में विशेष रूप से खाद्यान्न को प्लास्टिक से ढंकने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, सभी विपणन पदाधिकारी, सभी एजीएम उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK