सीएमपीडीआई एवं एनएमएल के बीच एमओयू, इसपर होगा काम

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई (रांची) और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत दोनों कंपनियां माइनिंग ऑपरेशन और अन्य सम्बद्ध सेवाओं के विस्तार के लिए आपस में विश्‍वसनीय परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगी।

सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पी मजुमदार की उपस्थिति में सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) आरके अमर एवं एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) टीके कोनार ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मौके पर सीएमपीडीआई और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।

सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की भविष्य की योजनाओं पर प्रसन्नता प्रकट की। विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने और एनएमएल की यात्रा में एक भरोसेमंद भागीदार बनने के लिए सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पी मजुमदार ने अपने परिचालनों का विस्तार करने और उत्पादन क्षमता को उच्च स्तर पर बढ़ाने और अन्य रणनीतिक खनिजों में भी प्रवेश करने की एनएमएल योजनाओं पर प्रकाश डाला।